Tuesday, July 21, 2015

Sarkari Naukari for Constable in Bihar

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार
पद का नाम - कॉन्स्टेबल
रिक्त पदों की संख्या -831

पे स्केल- 5200-20200 +2000 (ग्रेड पे)
शैक्षिक योग्यता- 12वीं

इन पदों पर आवेदन करने के लिए ​01 जनवरी 2015 तक जनरल कैटिगरी के आवेदकों की आयु 18 से 23 वर्ष, ओबीसी कैटिगरी के आवेदकों की आयु 18 से 25 वर्ष, एससी/एसटी कैटिगरी के आवेदकों की आयु 18 से 28 वर्ष तथा महिला आवेदकों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष तय की गई है।

आवेदन शुल्क:
जनरल /ओबीसी- 200 रुपये।
एससी /एसटी - 75 रुपये।

ऐसे होगा चयन: आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट तथा फिजिकल के आधार पर होगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 28.08.2015

For more information please visit here: http://csbc.bih.nic.in/Advt/REP/Advt-01-2015-EC.pdf
 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts