Thursday, August 13, 2015

Sarkari naukri for Officer Scale and Office Assistant in Vidharbha Konkan Gramin Bank



विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक
रिक्त पदों की संख्या - 116 पद (नागपुर)
पद का नाम -
ऑफिसर स्केल I - 89
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपस) – 27
पे स्केल-
ऑफिसर स्केल I पद के लिए पे स्केल- 14500-25700 रुपए प्रतिमाह
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपस) पद के लिए पे स्केल- 7200-19300 रुपए प्रतिमाह

आयु सीमा( 01.06.2014 तक)- 18 से 28 वर्ष
आयु में छूट-
एससी/एसटी- 5 वर्ष
ओबीसी- 3 वर्ष
विकलांग- 10 वर्ष
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 25.08.2015
शैक्षिक योग्यता-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और आवेदकों का मराठी विषय से 10वीं या 12वीं में पास होना अनिवार्य है।

ऐसे होगा चयन- आवेदकों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

More details visit here: http://www.vkgb.co.in/home/content/23


No comments:

Post a Comment

Popular Posts