इम्प्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन दिल्ली
इंटरव्यू डेट एंड टाइम : 13 अगस्त सुबह 9 बजे से
वेन्यू : ईएसआई हॉस्पिटल, श्री मां आनंदमयी मार्ग, ओखला फेज-I, नई दिल्ली - 100020
पद : सीनियर रेजीडेंट
संख्या: 14 (सामान्य 6, ओबीसी 2, एससी 3, एसटी 3)
वैकेंसी पोजीशन
एनेस्थीसिया: 3, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनकॉलजी: 2, सर्जरी: 4, मेडिसिन: 3, पेइड्स: 1, रेडियॉलजी: 1,
एज लिमिट : 13 अगस्त 2015 को अधिकतम 35 साल, एससी/एसटी/ओबीसी को नियमानुसार छूट
फुल टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट के लिए 13 अगस्त 2015 को अधिकतम 45 साल
पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट के लिए 13 अगस्त 2015 को अधिकतम 64 साल
सैलरी : फुल टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट के लिए पीबी-III+ग्रेड पे 6600 और अन्य अलाउंस
- पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट के लिए 40000 रुपये + 2 घंटे के प्रति सेशन के हिसाब से 1000 रुपये और इमरजेंसी कॉल पर 8000 रुपये
क्वालिफिकेशन :
- एमबीबीएस और कंसर्न्ड स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री/डिप्लोमा, साथ में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री के बाद 3 साल का एक्सपीरियंस या पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा के बाद 5 साल का एक्सपीरियंस।
अप्लीकेशन फीस :
जनरल व ओबीसी के लिए 300 रुपये, एससी/एसटी के लिए 75 रुपये
नोट: भुगतान डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) से होगा, जो "ईएस फंड अकाउंट नंबर-01" के फेवर में होगा।
More Detail visit
here: http://www.esic.nic.in/rec_delhi.php
No comments:
Post a Comment