Monday, August 24, 2015

Sarkari Naukri in Bhart Cooking Coal Limited Jharkhand



भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल)
रिक्त पदों की संख्या - 248 पद (धनबाद)
पद का नाम- स्टाफ़ नर्स (ट्रेनी)- 91
जूनियर टेक्निशन (ईसीजी)- 30
टेक्निशन (पैथलॉजिकल)- 30
अकाउंटेंट- 14
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 14.09.2015

पे स्केल-
स्टाफ़ नर्स (ट्रेनी) पद के लिए पे स्केल- 19035 रुपए प्रतिमाह

जूनियर टेक्निशन (ईसीजी) पद के लिए पे स्केल- 17605 रुपए प्रतिमाह

टेक्निशन (पैथलॉजिकल) पद के लिए पे स्केल- 19035 रुपए प्रतिमाह

अकाउंटेंट पद के लिए पे स्केल- 22149 रुपए प्रतिमाह

आयु सीमा(14.09.2015 तक)- 18 से 30 वर्ष

आयु में छूट-

एससी/एसटी- 5 वर्ष
ओबीसी- 3 वर्ष
विकलांग- 10 वर्ष
शैक्षिक योग्यता-
स्टाफ़ नर्स पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों का 12वीं पास और '' ग्रेड का नर्सिंग डिप्लोमा अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफ़िकेट का होना अनिवार्य है।

जूनियर टेक्निशन (ईसीजी) पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों का 12वीं पास और 2 वर्ष का अनुभव सर्टिफ़िकेट होना अनिवार्य है।

टेक्निशन (पैथलॉजिकल) पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से लैब टेक्नॉलजी (पैथलॉजिकल) में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

अकाउंटेट पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों का आईसीडब्ल्यूए या सीए की इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना अनिवार्य है।



आवेदन शुल्क- 200 रुपए

एससी/एसटी/विकलांग/एक्स-सर्विसमैन और डिपार्टमेंट के आवेदक नि:शुल्क आवेदन करें।

ऐसे होगा चयन- आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

More detail visit here: http://205.147.110.48/BCCL08/Document/Advertisement_English.pdf

No comments:

Post a Comment

Popular Posts