Saturday, August 22, 2015

Sarkari Naukri in Central Employment Exchange Delhi



सेंट्रल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज दिल्ली
लास्ट डेट: 28 अगस्त
वैकेंसी पोजीशन
इंस्ट्रक्टर स्टेनोग्राफी: 1
एज लिमिट : 30 साल
सैलरी : 5200-20200 रुपये + 2800 रुपये

क्वालिफिकेशन : ग्रैजुएट, सेक्रेट्रिएट प्रैक्टिस/कमर्शल प्रैक्टिस में डिप्लोमा अथवा स्टेनोग्राफी में नैशनल काउंसिल फॉर ट्रेनिंग इन वकेशनल ट्रेड्स सर्टिफिकेट, इंस्ट्रक्टर के तौर पर 3 साल का एक्सपीरियंस

जूनियर वीवर: 29
एज लिमिट : 30 साल
सैलरी : 5200-20200 रुपये + 2800 रुपये
क्वालिफिकेशन : मैट्रिकुलेशन, फैब्रिक्स और डिजायंस की अलग-अलग तरह की लूम सेटिंग वीविंग का 8 साल का एक्सपीरियंस

फार्मासिस्ट: 1
एज लिमिट: 32 साल
सैलरी : 5200-20200 रुपये + 2800 रुपये
क्वालिफिकेशन : 10+2 या समकक्ष पास, फार्मेसी में 2 साल का सर्टिफिकेट 3 महीने की ट्रेनिंग, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट का सर्टिफिकेट

लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन असिस्टेंट: 1
एज लिमिट : 30 साल
सैलरी : 9300-34800 रुपये + 4200 रुपये
क्वालिफिकेशन : लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री, लाइब्रेरी में 2 साल का प्रफेशनल एक्सपीरियंस

ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर: 1
एज लिमिट : 30 साल
सैलरी : 9300-34800 रुपये + 4600 रुपये
क्वालिफिकेशन : संबंधित सब्जेक्ट में ग्रैजुएशन एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा, या संबंधित सब्जेक्ट में ग्रैजुएशन कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 1 साल का बीएड, या संबंधित सब्जेक्ट में ग्रैजुएशन कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीटीई के नॉर्म्स के अनुसार एक साल का बीएड, या सीनियर सेकंड्री अथवा समकक्ष 50 प्रतिशत अंकों के साथ 4 वर्षीय बीएलएड (बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन), या सीनियर सेकंड्री अथवा समकक्ष 50 प्रतिशत अंकों के साथ चार वर्षीय बीए/बीएससीएड अथवा बीएएड/बीएससीएड, और टीईटी पास

सीनियर प्रिंटर: 2
एज लिमिट : 30 साल
सैलरी : 5200-20200 रुपये + 2800 रुपये
क्वालिफिकेशन : मैट्रिकुलेशन या आईटीआई डिप्लोमा टेक्सटाइल प्रिंटिंग/स्क्रीन प्रिंटिंग/फेब्रिक प्रिंटिंग/ब्लॉक प्रिंटिंग ट्रेड के साथ और 8 साल का एक्सपीरियंस

इनटेक असिस्टेंट: 1
एज लिमिट : 35 साल
सैलरी : 5200-20200 रुपये + 2800 रुपये
क्वालिफिकेशन : डिग्री अथवा समकक्ष और सोशल वर्क अथवा गाइडेंस में डिप्लोमा, या सोशल वर्क/सोशॉलजी पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री अथवा समकक्ष

टेक्निकल असिस्टेंट (फील्ड असिस्टेंट): 2
एज लिमिट : 30 साल
सैलरी : 5200-20200 रुपये + 2800 रुपये
क्वालिफिकेशन : एग्रीकल्चर/बॉटनी या एग्रीकल्चर से संबंधित साइंस की किसी भी ब्रांच में बैचलर डिग्री

टेक्निकल असिस्टेंट (लैबोरेट्री टेक्नीशियन):3
एज लिमिट : 30 साल
सैलरी : 5200-20200 रुपये + 2800 रुपये
क्वालिफिकेशन : एग्रीकल्चर/बॉटनी या एग्रीकल्चर से संबंधित साइंस की किसी भी ब्रांच में बैचलर डिग्री

सीनियर रेडियोग्राफर:2
एज लिमिट : 30 साल
सैलरी : 9300-34800 रुपये + 4200 रुपये
क्वालिफिकेशन : रेडियोग्राफी या रेडियो-इमेजिंग टेक्नॉलजी या मेडिकल इमेजिंग टेक्नॉलजी या मेडिकल इमेजिंग टेक्नॉलजी में बैचलर डिग्री और गवर्नमेंट हॉस्पिटल या मेडिकल इंस्टिट्यूट में रेडियोग्राफी में 3 साल का एक्सपीरियंस

टेक्नीशियन ग्रेड-I: 1
एज लिमिट : 32 साल
सैलरी : 5200-20200 रुपये + 2800 रुपये

क्वालिफिकेशन : फिजिक्स मैथ्स के साथ साइंस में यूनिवर्सिटी डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स या रेडियो कम्युनिकेशंस या इंस्ट्रूमेंटेशन या टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
सिलेक्शन प्रॉसेस : इंटरव्यू
अप्लीकेशन फीस : कोई नहीं




No comments:

Post a Comment

Popular Posts