Thursday, August 20, 2015

Sarkari Naukri in National Seeds Corporation Limited



राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड
रिक्त पदों की संख्या - 70 पद (ऑल इंडिया)
पद का नाम -
मैनेजमेंट ट्रेनी- 15
डिप्लोमा ट्रेनी- 06
ट्रेनी- 47

पे स्केल-
मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए पे स्केल- 16400-40500 रुपए प्रतिमाह
डिप्लोमा ट्रेनी पद के लिए पे स्केल- 9400-25700 रुपए प्रतिमाह
ट्रेनी पद के लिए पे स्केल- 7200-20300 रुपए प्रतिमाह
आयु सीमा(07.09.2015 तक)- 27 वर्ष
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 07.09.2015
शैक्षिक योग्यता-
मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीएससी (एग्रीकल्चर) और एमबीए (एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट) अथवा एमएससी (एग्रीकल्चर) के साथ एग्रोनॉमी/सीड टेक्नॉलजी/प्लांट ब्रीडिंग और जेनेटिक्स/एग्रीकल्चर एंटोमोलॉजी/प्लांट पथॉलजी की डिग्री अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक (एग्रीकल्चर) की डिग्री अथवा सीए/सीएमए (आईसीडब्ल्यू) अथवा फ़ाइनैंस में 2 वर्ष की फुल टाइम एमबीए की विशेषज्ञता होना अनिवार्य है।

डिप्लोमा ट्रेनी पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास किसी सरकारी पॉलीटेक्निक/संस्थान से 3 वर्ष का एग्रीकल्चर इंजिनियरिंग/सिविल इंजिनियरिंग में 55 प्रतिशत अंक का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

ट्रेनी पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास बीबीए/बीसीए/बीए (पर्सनल मैनेजमेंट) अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 55 प्रतिशत अंक के साथ डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 1 वर्ष का इंडस्ट्रियल रिलेशन/पर्सनल मैनेजमेंट/ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट/लेबर लॉ/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा अथवा रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषय से 55 प्रतिशत अंको के साथ बीएससी अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 प्रतिशत अंको के साथ बीकॉम होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क-
जनरल/ओबीसी-500 रुपए एससी/एसटी/महिला/विकलांग नि:शुल्क आवदेन करें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts