Wednesday, August 19, 2015

Sarkari Naukri for Deputy Manger in SAIL West Bengal

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
रिक्त पदों की संख्या - 27 पद (पश्चिम बंगाल)
पद का नाम - डेप्युटी मैनेजर
पे स्केल- 32900-58000 रुपए प्रतिमाह
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 25.09.2015
आयु सीमा(25.09.2015 तक)- 35 वर्ष
आयु में छूट-
एससी/एसटी- 5 वर्ष
ओबीसी- 3 वर्ष
विकलांग- 10 वर्ष


शैक्षिक योग्यता-
इन पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास एआईसीटीई मान्यता प्राप्त कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय से मकैनिकल/मेटलरजी/प्रॉडक्शन/केमिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग डिग्री में 65 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। एससी/एसटी/विकलांग आवेदकों के 55 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं।


आवेदन शुल्क-
जनरल/ओबीसी- 500 रुपए

एससी/एसटी/विकलांग नि:शुल्क आवेदन करें।

ऐसे होगा चयन- आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts