Wednesday, August 19, 2015

Sarkari Naukri for Engineer in Power Grid of India Limited



पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)
रिक्त पदों की संख्या - 35 पद (ऑल इंडिया)
पद का नाम - इंजिनियर
पे स्केल- 24900-50500 रुपए प्रतिमाह
आयु सीमा(32.05.2015 तक)- 28 वर्ष
आयु में छूट-
एससी/एसटी- 5 वर्ष
ओबीसी- 3 वर्ष
विकलांग- 5 वर्ष

 

शैक्षिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास पावर सिस्टम में एमटेक/एमएस/एमई/एमएससी(इंजिनियरिंग)/आईडीडी(इन्टिग्रेटेड डुएल डिग्री) या समकक्ष होना अनिवार्य है। आवेदकों का 65 प्रतिशत अंक या सीजीपीए में बीटेक/बीई/बीएससी(इंजिनियरिंग)/आईडीडी(इन्टिग्रेटेड डुएल डिग्री)/एएमआईई होना अनिवार्य है।


आवेदन शुल्क-
जनरल/ओबीसी- 460 रुपए

एससी/एसटी/विकलांग और एक्स-सर्विसमैन नि:शुल्क आवेदन करें।

ऐसे होगा चयन- आवेदकों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts